विदर्भ

चिखलदरा के विकास हेतु जिला प्रशासन कटीबद्ध

होटल मालिकों के साथ हुई बैठक

* उपवन संरक्षक बहाडे ने किया मार्गदर्शन
* होटल व्यवसायियों की सुनी समस्याएं, दिये सुझाव
चिखलदरा/दि.07– हाल ही में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत पर्यटन स्थल व पिकनीक प्वॉईंट की रुपरेखा तैयार करते हुए संबंधित क्षेत्र की समस्याओं व विकास कामों से संबंधित जरुरतों के संदर्भ में प्रेझेंटेशन तैयार करने बाबत आदेश दिया था. जिसके चलते अमरावती की जिलाधीश कार्यालय द्वारा चिखलदरा वनपरिक्षेत्र के उपवन संरक्षक बहाडे को चिखलदरा में पर्यटन सुविधाओं का विकास करने व यहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु किये जाने वाले कामों के संदर्भ में प्रेझेंटेशन तैयार करने कहा था. जिसके अनुसार रविवार 4 फरवरी को उपवन संरक्षक बहाडे द्वारा स्थानीय हर्षवर्धन होटल में चिखलदरा क्षेत्र के सभी होटल मालिकों की बैठक ली गई तथा सरकार व प्रशासन के उद्देश्यों व प्रयास के बारे में जानकारी दी गई.
इस समय उपवन संरक्षक बहाडे ने आगामी 13 फरवरी तक जिलाधीश के समक्ष विकास प्रारुप को प्रस्तूत किये जाने की जानकारी देते हुए बताया कि, इसके उपरान्त जिलाधीश द्वारा मुंबई में प्रेझेंटेशन दिया जाएगा. इस बैठक में होटल ओनर्स एसोसिएशन की ओर से कई तरह के सुझाव दिये गये. जिसमें यहां के टूरिस्ट गाईड को प्रॉपर ट्रेनिंग देकर उन्हें लाईसेंस देने, नाईट सफारी शुरु करने, किले में ट्रैकिंग शुरु करने, कलाल कुंड का विकास करने, स्कॉय वॉक के काम में गति लाने, सभी प्वॉईंट का विकास व संवर्धन करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. साथ ही साथ गर्मी के मौसम दौरान चिखलदरा में पर्यटकोंं को आकर्षित करने हेतु किये जाने वाले प्रयासों पर भी चर्चा हुई.
इस बैठक में होटल ओनर्स एसो. के अध्यक्ष श्रीवर्धन करंडे, सचिव मनोज शर्मा सहित राजवर्धन करंडे, रुपेश चौबे, तेजस नेवासकर, तिलक मिश्रा, दीपक गणोरकर, ओमप्रकाश मिश्रा, श्रावण हेकडे एवं अन्य कई होटल व्यवसायी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button