विदर्भ

जिला व राज्यस्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा स्थगित

30 मई पश्चात अंतिम निर्णय

नागपुर/दि.15 – जिला व राज्यस्तरीय चयन टेस्ट एथलेटिक्स स्पर्धा 30 मई तक स्थगित करने का निर्णय महाराष्ट्र एथलेटिक्स संगठना की बैठक में लिया गया.
बंगलुरु में जून में आयोजित वरिष्ठ राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा से पूर्व जिला व राज्यस्तरीय चयन जांच स्पर्धा ली जाने वाली थी. कोरोना संसर्ग को रोकने के लिये राज्य सरकार ने संचारबंदी के तहत मैदान में प्रवेश बंद किये जाने से स्पर्धा बाबत प्रश्न निर्माण हुआ है.
बंगलुरु में 25 जून से वरिष्ठ गट राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा होने के साथ ही ओलम्पिक के लिये पात्रता साबित करने हेतु यह अंतिम स्पर्धा होने से स्पर्धा को अनन्य साधारण महत्व है. राष्ट्रीय स्पर्धा से पूर्व जिला स्पर्धा से राज्य स्पर्धा के लिये जिला संघ और राज्यस्तरीय स्पर्धा से राष्ट्रीय स्पर्धा के लिये महाराष्ट्र संघ का चयन किया जाने वाला था.
नागपुर जिला एथलेटिक्स संगठना व्दारा 15 से 17 अप्रैल दरमियान वरिष्ठ गट जिला चयन जांच होने वाली थी, लेकिन 5 अप्रैल को राज्य सरकार व्दारा लगाये गये कड़े निर्बंध सहित 30 अप्रैल तक लॉकडाऊन जारी किया. इस कारण एथलेटिक्स संगठना की बैठक होकर इस बैठक में सभी जिला व राज्यस्तरीय स्पर्धा 30 मर्ई तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का चयन कि स तरह से किया जाये, इस बारे में निर्णय भी इसके बाद ही लिया जायेगा. आगामी डेढ़ माह में राज्य में कोरोना का प्रादुर्भाव कैसा रहेगा और राज्य एथलेटिक्स संगठना जिला व राज्य एथलेटिक्स संगठना जिला व राज्य स्पर्धा के विषय में क्या निर्णय लिया जायेगा, इस ओर नागपुर ही नहीं राज्य के खिलाड़ियों का ध्यान लगा है.

Related Articles

Back to top button