दर्यापुर की देवश्री धांडे का जिलाधिकारी ने किया सम्मान
ग्रामीण पुलिस दल के रक्षादीप उपक्रम अंतर्गत आयोजन

दर्यापुर प्रतिनिधि/दि. १६ – अमरावती ग्रामीण पुलिस दल की ओर से रक्षादीप उपक्रम अंतर्गत बच्चों पर होने वाले यौन शोषण व महिला अत्याचार के संवेदनशील विषय पर कोविड-19 संक्रमण के दौर में सूचना पटल तैयार करने का काम शुरु था. यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ है. इस सूचना पटल में तुलसीदास व प्रणिता धांडे की कक्षा 8 वीं में पढ़ने वाली व एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलियंट की छात्रा देवश्री धांडे ने अपनी आवाज दी.
जिले के 23 स्कूलों के 20 हजार छात्रों को वेबिनार के जरिए सूचना पटल की जानकारी देवश्री धांडे ने पहुंचाई.जिसके चलते जिलाधिकारी कार्यालय में राज्य की जिला व महिला बालकल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर,दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखड़े, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, एसपी डॉ. हरिबालाजी व अन्य के हाथों प्रमाण पत्र देकर देवश्री धांडे का सत्कार किया गया. देवश्री के सम्मान पर एकवीरा स्कूल ऑफ ब्रिलियन्ट के प्राचार्य तुषार चव्हाण, स्कूल विश्वस्त मंडल अध्यक्ष डॉ. अरुणा भट्टड, डॉ. विष्णु भारंबे, दिलीप पखान, पूनम पनपालिया, अतुल मेघे, वैभव मेघे, उत्कर्ष भट्टड सहित अन्यों ने अभिनंदन किया है.