भातकुली/प्रतिनिधि दि.२६ – भातकुली तहसील के गांव में आज जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने भेंंट दी. इस दौरान गणोरी में तैयार किए जा रहे कोविड केयर सेंटर का मुआयना जिलाधीश ने किया.
बता दें कि, हाल की घडी में गणोरी गांव में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है. जिसके चलते ग्रामवासियों की सराहना भी जिलाधिकारी ने की. इस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गांव के प्रत्येक लोगों की कोविड जांच की जाए. इस समय फसल कर्ज, खेती समस्या, खाद, बीज आदि के संदर्भ में गणोरी गांव के सरपंच अजय देशमुख से चर्चा की गई. इस दौरान राष्ट्रवादी कांगे्रस के भातकुली तहसील अध्यक्ष अमोल पाटिल भारसाकले ने पगडंडी मार्ग को लेकर जिलाधिकारी को निवेदन दिया. इस समय तहसीलदार निता लबडे, सरपंच अजय देशमुख, प्रतीक्षा भारसाकले, आशीष गेडाम, सुनीता देशमुख, उपसरपंच शमीम बानो, सुधीर चव्हाण, उषा अवघड, अनिकेत गणोरकर, संगीता खंडारे, आशावर्कर संगीता डहाके, संतोष घोरमोडेे, रविंद्र टेकाडे, निलेश भातजोडे, पुलिस पाटिल किशोर पवार आदि उपस्थित थे.