विदर्भ

अत्याचार से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.२५ -रिश्तेदारी को कालिमा फासनेवाली चचेरेभाई सहित उनके मित्र ने बार बार लैंगिक अत्याचार करने से १८ वर्षीय युवती ने आत्महत्या करने की घटना बुलढाणा तहसील के एक गांव में घटी. उसके सुसाईड नोट में यह बात उजागर हुई. इस मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. बहन भाई के पवित्र रिश्ते को कालिमा फासनेवाली यह घटना से सभी और शोक की लहर व्यक्त की जा रही है. २० सितंबर को आत्महत्या की गई १८ वर्षीय युवती ने आत्महत्या से पूर्व लिखी चि_ी घर के एक धार्मिक ग्रंथ में पांच दिनों बाद मिली.
यह चि_ी लेकर युवती के पिता ने बुलढाणा ग्रामीण पुलिस थाने में दौड़ लगाई. पिता की दी गई शिकायत पर गांव के दो युवक पर लैगिंक अत्याचार का अपराध दर्ज किया है. दोना आरोपी युवा है. उन्हें गुरूवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है.
* शांत स्वभाव के कारण उससे धोखा किया
आत्महत्या करनेवाली पीडित युवती ने लिखी गई चि_ी में आरोपी ने उसका किस तरह छल किया है. इसका उल्लेख किया है.
पिता को बताने की हिम्म्त नहीं थी. पिता की प्रतिष्ठा का विचार करके होनेवाले अत्याचार का सहन करती गई. परंतु मेरे शांत स्वभाव के कारण मेरे साथ धोखा किया. ऐसा उल्लेख आत्महत्या करनेवाली युवती ने चिठ्ठी में लिखा है.

Back to top button