विदर्भ

समपार फाटक जागरूकता रैली को मंडल रेल प्रबंधक ने दिखाई हरी झंडी

मध्य रेल के नागपुर मंडल का आयोजन

* अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक सप्ताह मनाया
नागपुर/ दि. 13– मध्य रेल नागपुर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक तुषारकांत पांडेय की अध्यक्षता में एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक सप्ताह मनाया जा रहा है. संरक्षा विभाग द्वारा मानव रहित एवं मानवयुक्त समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटना एवं उसे रोकने हेतु यात्रियों एवं आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया. मंडल रेल प्रबंधक पांडेय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण से होकर नागपुर स्टेशन पहुँची जहाँ यात्रियों एवं आम नागरिकों को समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटना को रोकने हेतु जागरूक किया गया. रैली में संरक्षा विभाग द्वारा हाथ में स्लोगन लेकर मानव रहित समपार फाटक पार करते समय अपने वाहन को सदैव स्टाप बोर्ड के पहले रोके, समपार फाटक के दाँयी एवं बाँयी ओर देखकर ही उसे सावधानीपूर्वक पार करें, रेलगाडी के हॉर्न की आवाज तो सुनाई नही दे रही यह सुनिश्चित करें, समपार फाटक पार करते समय ईयर फोन और मोबाईल का उपयोग करने से बचे साथ ही मानव युक्त समपार फाटक पार करते समय गेट बंद होने पर बैरियर के नीचे से ना निकले, अपने वाहन को कभी भी बैरियरों के बीच मे खड़ा न करें, अपने वाहन को सदैव स्टॉप बोर्ड के पहले रोक दे इत्यादि सूचना फलक लेकर जागरूक किया गया. यह अभियान संपूर्ण मंडल पर चलाया गया.
मंडल रेल प्रबंधक तुषारकांत पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि, मंडल पर हमारा शून्य दुर्घटना का लक्ष्य है. रैली के माध्यम से हमें यात्रियों एवं आम नागरिकों को समपार फाटकों को सावधानीपूर्वक पार करते समय उन्हें जागरूक करना है जिससे उनके जानमाल की रक्षा हो सकें. इस अवसर पर, पी.एस. खैरकर अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासनिक), रूपेश चांदेकर अपर मंडल रेल प्रबंधक (तकनिकी),आशुतोष श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, विजय कुमार पांडेय वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, संरक्षा विभाग के प्रतिनिधि एवं सभी विभाग के शाखाधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता में सिविल डिफेंस का भी योगदान रहा.

Back to top button