मोर्शी / दि. २१– जिला परिषद अमरावती के आदेश अनुसार व सामान्य अस्पताल की ओर से तथा पंचायत समिति मोर्शी व उपजिला अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में दिव्यांग लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. दिव्यांग अस्मिता अभियान अंतर्गत तहसील स्तरीय दिव्यांग जांच शिविर उपजिला अस्पताल मोर्शी में संपन्न हुआ. शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन कोरडे ने की. इस अवसर पर गटविकास अधिकारी उज्जवला ढोले, प्रकल्प अधिकारी देशमुख, राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, दिलीप वसू, डॉ.सतिश हुमणे, डॉ.शशिकांत फसाटे, डॉ.स्वाति सोनोने, प्रमोद भक्त, डॉ.संतोष भोंडवे प्रमुखता से उपस्थित थे. शिविर में दिव्यांग बंध्ाुओं की जिला अस्पताल के तज्ञ डाक्टरों द्वारा जांच की गई. कुछ दिनों के उपरांत दिव्यांग प्रमाणपत्र वितरित किया जाएगा. प्रस्तावना स्वास्थ्य विस्तार अधिकारी जयंत गोरले ने रखी. संचालन व आभार प्रदर्शन राजू हूड ने किया. शिविर को सफल बनाने स्वास्थ्य कर्मचारी विनय शेलूरे, सदाशिव हुलगुंडे, योगेश गवई, प्रशांत बेहरे, खान, सुधाकर भिवगडे, मालती पाटील, शुभांगी चव्हाण, लवलेश भोजने, रोहित पोकले, अमित आहाले, प्रेमलता बोबडे, शीतल वाघोडे, कल्पना गुडधे ने प्रयास किए.