खामगांव/दि.10 – राज्य सरकार द्बारा गिट्टी, रेत, मुरुम बोल्डर सहित सभी खदानों से निकलने वाले गौण खनिजों की रॉयल्टी बढाने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के सहसचिव रमेश चौहाण ने 4 जून को इस निर्णय के संदर्भ में आदेश जारी किए है. जिसकी वजह से अब गिट्टी, रेत,मरुम, ईट आदि के दाम बढ जाएंगे. जिसकी वजह से घर बनाना मंहगा हो जाएगा. 4 जून को जारी किए गए इस आदेश पर 1 जुलाई से अमल होगा. राज्य शासन द्बारा निकाले गए आदेश के अनुसार इससे पूर्व मुरुम बोल्डर पर 400 रुपए प्रति ब्रॉस के हिसाब से रॉयल्टी ली जाती थी. किंतु अब 600 रुपए प्रति ब्रॉस रॉयल्टी का उल्लेख किया गया है. वहीं ईटों पर 160 रुपए की बजाए 240 रुपए प्रति ब्रॉस रॉयल्टी वसूल की जाएगी. टाईल्स व डेकोरेटिव पत्थरों पर भी रॉयल्टी बढा दी गई है.
राज्य शासन द्बारा रॉयल्टी वृद्धि के आदेश की जानकारी मिलते ही बुलढाणा जिला स्टोन क्रेशर संगठना की बैठक जिलाध्यक्ष राजेश झापर्डे की उपस्थिती में बुलायी गई. बैठक में लगभग दो सालों से कोरोना संकट की वजह से आर्थिक स्थिति बिगडी है जिसके चलते रॉयल्टी न बढायी जाए ऐसी मांग की गई. मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री इस निर्णय के सदंर्भ में गंभीरता से विचार करें इस संदर्भ में संगठना की ओर से जिलाधिकारी के मार्फत निवेदन राज्य शासन को सौंपा जाएगा ऐसी जानकारी जिलाध्यक्ष राजेश झापर्डे ने दी. इस समय संगठन के महेंद्र रोहणकर, अशोक मानकर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.