विदर्भ

सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाली पोस्ट न डाले

अ.भ. माहेश्वरी महसभा सभापति श्याम सोनी की अपील

धामणगांव रेल्वे/दि.20 – कोविड किसी अणुबस की तरह चेन रिएक्शन कर रहा है और लगातार और भयावह हुआ जा रहा है. स्थित यह है कि न जीवन रक्षक इंजेक्शन मिल रहे है और न ही ऑक्सीजन. अस्पतालों में भी बेड भी खाली नहीं है.
यह समय हर अन्य बात को गौण मान केवल और केवल स्वत: के और अन्यों के प्राण बचाने के लिये हर सुख सुविधा का त्याग कर अपने -अपने स्तर पर जो संभव है वह करने के लिये कटिबद्ध होने का है. उपरोक्त अपील अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति श्याम सोनी ने सभी निवेदन किया है कि कुछ दिन से अन्य कुछ बधाई से लेकर चुटकुलों तक, सोशल मीडिया पर न पोस्ट करते हुए केवल महत्वपूर्ण जानकारियों का ही आदान-प्रदान करें- जैसे रेमडेसिवीर कहां उपलब्ध है, किस कोविड अस्पताल में पलंग खाली है, एम्बुलेंस किस नंबर पर मिल सकेगी. प्लाज्मा डोनेशन का महत्व क्या है. डरावने फैक्ट्स एण्ड फिगर्स सोशल मीडिया पर डाल बीमार और उसके परिवार जनों को नर्वस न करना भी एक तरह से समाज सेवा ही होगी. स्वत: वैक्सीन लेना और उस सम्बंध में कोई गलतफहमी न फैलाना भी आपका कर्तव्य है. कोविड ग्रस्त परिवार और मरीज को हिम्मत बंधाने का कार्य पवित्र कार्य माना जाएगा. समय है कि हम स्वत: सुरक्षित रखते हुए तन-मन-धन से राष्ट्र हित में जुट जाए.

Related Articles

Back to top button