विदर्भ

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ डॉक्टर

अज्ञात ने बैंक खाते से उडाए 74 हजार रुपए की राशि

वर्धा प्रतिनिधि/दि.29 – ऑनलाइन ठगी का शिकार आम लोगों के साथ ही चिकित्सकीय पेशा संभालने वाले डॉक्टर भी हो रहे है. हाल ही में विवाह समारोह के लिए अपने गांव पहूंचे डॉक्टर के बैंक खाते से 74 हजार 79 रुपए ऑनलाइन तरकी के से उडाए जाने की घटना सामने आयी है. जिसके बाद डॉक्टर ने सेवाग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार गोजी निवासी राहुल गंगाधर मोरनकर दिल्ली के एम्स सरकारी अस्पताल में बाल दंत्तचिकित्सा व रोगथाम विभाग में कार्यरत है. वहीं महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रुप में भी काम संभाल रहे है. 19 दिसंबर को उनके छोटे भाई का विवाह होने से वे गोजी आये थे. नागपुर में विवाह समारोह निपटने के बाद 20 दिसंबर को वापस गांव पहूंचे. 21 दिसंबर की सुबह निंद से उठने के बाद उनको शर्ट की जेब से तीन हजार रुपए गायक दिखाई दिये, लेकिन घर में महमान होने के चलते उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. 22 दिसंबर को मोबाइल में उन्होंने नेट बैंकिंग एप में स्टेटमेंट जांच किया, इस समय उन्हें तीन ऑनलाइन ट्रांजक्शन दिखाई दिए. इस संबंध में जब परिवार के सदस्यों से पूछा तो किसी को कुछ भी पता नहीं था. 18 दिसंबर को वे पर्स व मोबाइल साइड में रखकर मेहमानों के साथ सोए थे. इस दौरान किसी ने पर्स से डेबीट कार्ड निकालकर बैंक खाते से ऑनलाइन शॉपिंग करने की बात सामने आयी. अलग-अलग तिथि करीब 74 हजार रुपए उडाने की जानकारी है. सेवाग्राम पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button