विदर्भ

डॉक्टर के भाई की दराती से हत्या

एमआयडीसी पुलिस थाना क्षेत्र के कुपवाड की घटना

सांगली/ दि. 27- एमआयडीसी पुलिस थाना क्षेत्र के कुपवाड में पारिवारिक विवाद के चलते फार्मसिस्ट रहनेवाले छोटे भाई ने डॉक्टर बडे भाई पर दराती से हमला कर हत्या कर डाली. यह सनसनीखेज घटना उजागर होने के बाद आरोपी भाई को एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया.
डॉ.अनिल बाबाजी शिंदे (45, फिलहाल रोहिदास गली, कुपवाड) यह छोटे भाई द्बारा किए गए हमले में मरनेवाले डॉक्टर का नाम है. संपत बाबाजी शिंदे (37, शिवशक्ति नगर, कुपवाड) यह गिरफ्तार किए गए भाई की हत्या करनेवाले आरोपी का नाम है. कल बुधवार की सुबह 8.30 बजे डॉ. अनिल शिंदे घर में ज्ञानेश्वरी का वाचन कर रहा था. इस दौरान अचानक आरोपी संपत ने जोर से लात मारकर घर का दरवाजा तोड दिया और घर में प्रवेश कर डॉ. शिंदे पर दराती से सपासप वार करना शुरू किया. इस समय पत्नी सरस्वती डर के मारे थर थर कांपते हुए ओम और साई इन दोनों छोटे बच्चों को साथ में लेकर फ्लैट के बाहर जाकर छिपकर बैठी. इस हमले में डॉ. अनिल शिंदे की मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. एमआयडीसी पुलिस ने एक घंटे के भीतर संपत शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

Back to top button