विदर्भ

घरेलु सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपए से वृद्धि

नागपुर/दि.8 – महीने की एक तारीख को घरेलु सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि न होने का देखने पर गृहिणियां खुश हो गई थी. लेकिन 6 दिन बाद बुधवार को सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपए की वृद्धि होने से कीमत 951.50 रुपए तक पहुंच गई. कुल मिलाकर सिलेंडर की कीमत हजार तक पहुंचने की हलचल दिखाई दे रही है.
साधारणतः सिलेंडर की कीमतों में प्रत्येक महीने की एक तारीख को बदल होता है. अक्तूबर की एक तारीख को सिर्फ व्यवसायिक सिलेंडर की दर में बदलाव हुआ. व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत 43 रुपए से बढ़ी. इस कारण व्यवसायिक सिलेंडर के लिए 1881.23 की बजाय 1924.23 रुपए भरने पड़ रहे हैं. उस समय घरेलु सिलेंडर की दर स्थित थी. परिणामस्वरुप इस माह में गृहिणियों को दिलासा मिलने की भावसा सर्वत्र व्यक्त की जा रही थी. लेकिन बुधवार को नयी दर घोषित करते हुए पेट्रोलियम कंपनियों ने सभी को धक्का दिया है. तेजी से बढ़ रही कीमत को देखते हुए आगामी दो माह में सिलेंडर हजार तक पहुंचने की संभावना है. ऐसा होने पर अनेकों का मासिक बजट बिगड़ने वाला है. मुख्य रुप से लगातार बढ़ रही दर वृध्दि का सर्वाधिक धक्का उज्जवला योजना अंतर्गत सिलेंडर कनेक्शन शुरु करने वालों को पहुंचा है. महीने की आय की तुलना में दरवृद्धि अधिक जानलेवा साबित होने की भावना व्यक्त की जा रही है.

वर्षभर की कीमतों में बदलाव

जनवरी 2021 746 रु.
फरवरी 2021 821 रु.
मार्च 2021 871 रु.
उप्रैल 2021 861 रु.
मई 2021 861 रु.
जून 2021 861 रु.
जुलाई 2021 886.50 रु.
अगस्त 2021 911.50 रु.
सितंबर 2021 936.50 रु.
अक्तूबर 2021 951.50 रु.

Related Articles

Back to top button