विदर्भ

डॉन अरुण गवली को चाहिए संचित अवकाश

नागपुर/दि.8 – मुंबई के कुख्यात डॉन अरुण गवली ने 28 दिनों की संचित छुट्टी (फर्लो) मिलने के लिये मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में याचिका दाखल की है. न्यायालय ने बुधवार को राज्य सरकार को नोटीस देकर इस याचिका पर तीन सप्ताह में उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.
याचिका पर न्यायमूर्तिव्दय विनय देशपांडे व अमित बोरकर के समक्ष सुनवाई हुई. गवली को परिजनों से मुलाकात के लिये छुट्टी चाहिए उसने छुट्टी मिलने के लिये शुरुआत में कारागृह प्रशासन को आवेदन किया था. वह आवेदन नामंजुर किये जाने से उसने उच्च न्यायालय में गुहार लगाई. उसका कहना है कि कारागृह प्रशासन का निर्णय अवैध है. इससे पूर्व छुट्टी पर छुटने के बाद कानून व नियमों का कड़ाई से पालन किया. परिणामस्वरुप इस बार इस छुट्टी को नकारा नहीं जा सकता. ऐसा भी उसने याचिका में प्रस्तुत किया है. उसे शिवसेना के नगरसेवक कमलाकर सामसांदेकर की हत्या मामले में उम्रकैद की सजा मिली है. वह नागपुर मध्यवर्ती कारागृह में सजा काट रहा है. गवली की तरफ से एड. मीर नग मान अली ने कामकाज देखा.

Related Articles

Back to top button