विदर्भ

स्मशान भूमि के लिए दी 6,250 फुट जगह दान

दानदाता रामेश्वर राउत का विधायक वानखडे ने किया सत्कार

दर्यापुर/दि.11 – जिले में दिनों दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज गति से बढ रही है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी शैलेश नवाल द्बारा 15 मई तक कडक लॉकडाउन के आदेश दिए गए है. जिसमें किसी को भी बिना वजह घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. दर्यापुर तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राप परिसर के गांव की भी चारों ओर से नाकाबंदी कर दी गई है. कोई भी गांव में ना आए इस पर ध्यान रखा जा रहा है.
लॉकडाउन के चलते विकास कार्य भी जारी रहे जिसमें सभी नियमों का पालन करते हुए विधायक निधि व ग्रामपंचायत निधि अंतर्गत खिलौरी गांव में विविध विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया. जिसमें व्यायामशाला निर्माण कार्य, स्मशान भूमि की सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य, आंगनवाडी का निर्माण कार्य, अन्नाभाऊ साठे सभागृह, मानसिंग बाबा मंदिर, गांव के चारों ही ओर पगडंडी रास्ते का लोकार्पण विधायक बलवंत वानखडे के हस्ते किया गया. इस अवसर पर गांव के युवा रामेश्वर सुरेश राउत ने स्मशान भूमि के लिए 6,250 स्केयर फिट जमीन दान में दी.
रामेश्वर सुरेश राउत इस दानदाता का स्मशान भूमि के लिए जगह दान में दिए जाने पर विधायक बलवंत वानखडे के हस्ते शॉल व श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राप सरपंचा मीना शशांक धर्माले ने की इस अवसर पर कांगे्रस तहसील अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, जिला परिषद स्वास्थ्य सभापति बालासाहब हिंगणीकर, पंचायत समिति की पूर्व सभापति गजानन दवतले, कांग्रेस महासचिव अभिजीत देवके, उपसरपंच गौतम वाकपांजर, सामाजिक कार्यकर्ता शशांक धर्माले, ग्रामपंचायत सचिव पी.एम. चारथल सहित मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button