विदर्भ

विकास कार्यों के लिए सिर्फ सरकार की निधि पर निर्भर न रहें : गडकरी

मेट्रो को निजी कंपनी के माध्यम से चलाने से होगा अधिक लाभ

नागपुर/दि.10 – केंद्रीय सडक परिवहन व एमएसएमई मामलों के मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि, विकास कार्यों के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने निधि उपलब्ध नहीं हो पाती है. लिहाजा इन कार्यों के लिए सरकार की निधि पर निर्भर न रहें. उन्होंने कहा कि, बीओटी आधार पर विकास कार्यों को गति देने की आवश्यकता है. मेट्रो रेल को बीओटी आधार पर यानी निजी कंपनियों के माध्यम से चलाने से अधिक लाभ हो सकता है. सरकार की निधि भी बचेगी. शहरों के विकास के लिए निधि उपलब्ध कराने वाली पर्यायी व्यवस्था जरुरी है. वीएनआईटी की ओर से अर्बन लैब 1 का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्धाटन के मौके पर गडकरी बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि, स्वतंत्रता के बाद 25 से 30 प्रतिशत ग्रामीण जनता शहरों में स्थानांतरित हुई है.

हर क्षेत्र में बाजार : गडकरी ने कहा कि, शहर के हर क्षेत्र में फल व सब्जी बाजार की आवश्यकता है. छोटी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट की आवश्यकता है. पारडी को राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण से 30 करोड रुपए बाजार निर्माण के लिए उपलब्ध कराए गए है. बाजार निर्माण से मनपा को आर्थिक लाभ होगा.

Related Articles

Back to top button