कोचिंग क्लासेस के दरवाजे अभी भी है बंद
एसोसिएशन ऑफ कोचिंग इंस्टीट्युट ने की शुरु करने की मांग
नागपुर प्रतिनिधि/दि.१२ – राज्य में स्कूल 4 जनवरी से शुरु करने की अनुमति दी गई है, लेकिन अभी भी कोचिंग क्लासेस में पढाई शुरु करने की अनुमति नहीं दी गई है. सरकार की भूमिका पूरी तरह से अन्यायकारक होने का आरोप नागपुर के एसोसिएशन ऑफ कोचिंग इंस्टीट्युट ने लगाया है. कोचिंग क्लासेस को ऑपलाइन क्लासेस लेने की अनुमति देने की मांग की गई है.
यहां बता दें कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से कोचिंग क्लासेस को आर्थिक झटका लगा है. कर्मचारियों का वेतन, देखरेख खर्च यह सभी बाते प्रभावित हुई है. केंद्र व राज्य सरकार ने विविध स्पर्धा परिक्षाओं की तारीखें घोषित की है. इसलिए ऑपलाइन क्लासेस खोलना आवश्यक है. अन्य राज्यों में इसके लिए अनुमति दी गई है, लेकिन महाराष्ट्र में कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. होटल्स, मॉल्स, मंदिर खूल गए है, लेकिन कोचिंग क्लासेस अभी भी बंद ही है. जल्द से जल्द कोचिंग क्लासेस के दरवाजे खोलने की मांग संगठन के पालक सारंग उपगनलावार, नरेंद्र वानखडे, रजनीकांत बोंद्रे, पानीनी तेलंग, समीर काले आदि ने की है.