विदर्भ

अकोला में हुई ‘डबल वोटिंग’

विधानसभा चुनाव बाबत अग्रवाल की याचिका

* विधायक साजीद पठान को नोटिस
नागपुर /दि.27– अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार साजीद खान पठान अनुसूचित मार्ग से निर्वाचित हुए है. उन्होंने अनेक स्थानों पर ‘डबल वोटिंग’ अथवा एक ही मतदाता का दो दफा मतदान किया रहने का आरोप करने वाली तथा उनकी विधायकी रद्द करने का अनुरोध करने वाली याचिका भाजपा उम्मीदवार विजय कमलकिशोर अग्रवाल ने नागपुर खंडपीठ ने दायर की है. इस प्रकरण में बुधवार को न्यायालय ने साजीद पठान को नोटिस जारी किया है.
विदर्भ के अनेक पराजीत उम्मीदवारों ने निर्वाचित हुए विधायकों के खिलाफ याचिका दायर की है. इसमें मुख्य रुप से आघाडी के तथा भाजपा के खिलाफ लडने वाले उम्मीदवारों का समावेश है. कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार के खिलाफ केवल एक ही याचिका दायर हुई है. अकोला,पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार विजय अग्रवाल ने कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार साजीद पठान की जीत को चुनौती दी है. बुधवार को इस पर न्यायमूर्ति अनिल पानसरे के समक्ष सुनवाई हुई. न्यायालय ने इस प्रकरण में पठान को नोटिस देकर चार सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये. अग्रवाल की तरफ से एड. रोहन मालवीय व एड. हरीश ठाकुर ने काम संभाला.

* 27 चुनाव याचिका
नागपुर खंडपीठ में विदर्भ के कुल 27 पराजित उम्मीदवारों ने याचिका दायर की है. इसमें ईवीएम से चुनाव लेने से पूर्व इस कानूनी प्रक्रिया की पूर्तता चुनाव आयोग ने नहीं की. चुनाव लेने के लिए नोटिफिकेशन चुनाव आयोग ने नहीं निकाला. नतीजे के बाद पराजित उम्मीदवारों को सीसीटीवी के फूटेज, फार्म नंबर-17 नहीं दिया जाता. वीवीपैट की गिनती भी नहीं की जाती, ऐसा आरोप किया गया है. इसमें के अधिकांश उम्मीदवारों की तरफ से एड. आकाश मून व एड. पवन डहाट ने पक्ष रखा. याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मो. प्राचा पक्ष रखेगे, ऐसा कहा जाता है.

Back to top button