विदर्भ

डॉ. अनिल बोंडे को तत्काल रिहा किया जाए

भारतीय जनता पार्टी की मांग

  • उपविभागीय पुलिस अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मोर्शी/दि.16 – राज्य के पूर्व कृषिमंत्री भाजपा नेता डॉ.अनिल बोंडे को आज पुन: गिरफ्तार कर लिया गया. जिसका निषेध भारतीय जनता पार्टी व्दारा व्यक्त किया गया. भाजपा व्दारा डॉ. अनिल बोंडे को तत्काल रिहा करने की मांग की गई. जिसमें भाजपा व्दारा इस आशय का निवेदन उपविभागीय पुलिस अधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि जिलेभर में माहौल शांत होने के पश्चात आज डॉ. अनिल बोंडे को पुलिस व्दारा गिरफ्तार कर लिया गया. महाविकास आघाडी सरकार हिंदूओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. पुलिस व्दारा की गई गिरफ्तारी का हम निषेध व्यक्त करते है. पुलिस प्रशासन तत्काल डॉ. बोंडे को रिहा करे अन्यथा प्रशासन को इसके परिणाम भुगतने पडेंगे ऐसा निवेदन व्दारा कहा गया.
इस समय भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रवि मेटकर, शहर अध्यक्ष हर्षल चौधरी, पार्षद ज्योतिप्रसाद मालवीय जिला सचिव हरिश वैराले, भैय्यासाहब टेकाडे, निलेश शिरभाते, सह सचिव मनोज मोकलकर, जि.प. सदस्य सारंग खोडसकर, पूर्व सभापति शंकर उईके, नरेंद्र नांदूरकर, प्रविण पुंड, विस्तारक एड. जयंत ढोले, एड. पवन अकर्ते उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button