नुकसानग्रस्तों की ओर डॉ. बोंडे ने बढाया सहायता का हाथ
भाजपा हेल्प ग्रुप के माध्यम से की आर्थिक मदद
वरुड/दि.30 – पिछली 16 मई को तहसील में अतिवृष्टि के चलते गांव के अनेकों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे. परिसर के नागरिकों का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ था. किंतु इन नुकसानग्रस्त नागरिकों को शासन की ओर से किसी प्रकार की सहायता नहीं की गई थी. आखिरकार राज्य के पूर्व कृषी मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने इन नुकसानग्रस्त नागरिकों की ओर सहायता भरा हाथ बढाया.
तहसील अंतर्गत आने वाले आमनेर यहां नुकसानग्रस्त नागरिकों के घरों के टीन उड गए थे और बडे प्रमाण में नुकसान हुआ था साथ ही फल बागानों को भी नुकसान हुआ था. इन्हें भी सहायता नहीं दिए जाने पर पूर्व कृषी मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने तहसील के क्षतिग्रस्त घरों की समीक्षा की और डॉ. बोंडे व्दारा दी गई सूचना पर भारतीय जनता पार्टी हेल्प ग्रुप के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने नुकसानग्रस्त नागरिकों को आर्थिक सहायता दी और टीन व तिरपाल का भी वितरण किया गया.
इस अवसर पर संगीता माडोकार, पुष्पा ठोंबरे, सूमन मोरे, ओमप्रकाश बोडखे, बेबी ठोसर, रेखा बालपांडे, रविंद्र सोनोने, सीता खोडणकार, शशिकला डोंगरदीवे, शोभा वाघ, साहबराव मेश्राम, शिवाजी धोटे इन नुकसानग्रस्तों को सहायता दी गई. उपक्रम के तहत पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बोंडे, रोशन कलमकर, इंदू भूषण सोंडे, अमीत खेरडे, विशाल सावरकर, डॉ. निलेश बेलसरे, शिवा शिवहरे, संतोष निमगरे, एड. शशिकांत उमेकर, एड. आशीष वानखडे, दिनेश कोहले, मारोती पवार, मंगेश कोहले, गजानन खडसे, नितिन गुरजर, प्रितम अब्रुक आदि ने आर्थिक सहयोग दिया. इस समय रैय्यत क्रांति संगठना के जिलाध्यक्ष एड. आशीष वानखडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोरेश्वर वानखडे, बालू उर्फ नीलकंठ मुरुमकर, विशाल सावरकर, रोशन कलमकर, राजू सुपले, मुरलीधर पवार, इंद्रभूषण सोंडे, भाजयुमो के शहर अध्यक्ष नितिन गुर्जर, रोशन धोंडे, बबलू भोरवंशी, यशपाल राउत, दीपक कोचर, नितिन देवघरे, रुपेश ठोंबरे, सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.