विदर्भ

नीट एसएस परीक्षा में देश में 69वें स्थान पर रहे डॉ.निर्मित अग्रवाल

एमसीएच युरोलॉजी कीडनी सुपर स्पेशालिटी में प्रवेश तय

  • अग्रवाल समिति वाशिम की ओर से किया भावपूर्ण सत्कार

वाशिम प्रतिनिधि/दि.२९- हाल ही में घोषित हुए नीट सुपर स्पेशालिटी 2020 परीक्षा के नतीजों में वाशिम के सुप्रसिध्द समाजसेवी कैलाशचंद्र घनश्यामदास अग्रवाल के सूपुत्र डॉ.निर्मित अग्रवाल ने शानदार सफलता हासिल करते हुए देशभर में नीट सुपर स्पेशालिटी की मेधावी सूची में 69वां स्थान प्राप्त कर एमसीएच युरोलॉजी किडनी सुपर स्पेशालिटी में अपना प्रवेश निश्चित कर लिया है. इसपर मेधावी डॉ.निर्मित अग्रवाल का अग्रवाल समिति वाशिम की ओर से भावपूर्ण सत्कार किया गया.
एमसीएच युरोलाजी किडनी सुपर स्पेशालिटी में प्रवेश पानेवाले डा. निर्मित अग्रवाल के बड़े भाई डा. योजित अग्रवाल भी एमबीबीएस एमडी रेडियोलाजिस्ट है जबकी डा. योजित अग्रवाल की पत्नी डा. दिप्ती अग्रवाल भी एमबीबीएस, डीसीएच व डीएनबी बालरोग विशेषज्ञ है. इस प्रकार समाजसेवी कैलाशचंद्र अग्रवाल व सौ. संतोष कैलाशचंद्र अग्रवाल के परिवार के दोनों पुत्रों के साथही बहू भी सुपर स्पेशालिटी चिकित्सक है, जो की अग्रवाल समाज वाशिम के लिए गौरव की बात है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अग्रवाल समाज वाशिम की ओर से मेधावी डा. निर्मित अग्रवाल का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर अग्रवाल समाज वाशिम के अध्यक्ष जीवन अग्रवाल के साथही गोपाल अग्रवाल कार्लिवाले, रमन अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, हरकचंद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गिोवंद अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, सौ. रेखा अग्रवाल, एड. गिरीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल समेत अग्रवाल समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

  • राजस्थानी महिला मंडल ने भी किया सत्कार

राजस्थानी महिला मंडल वाशिम की ओरसे भी मेधावी डा. निर्मित अग्रवाल का भावपूर्ण सत्कार किया गया. राजस्थानी महिला मंडल वाशिम की अध्यक्षा सौ. कमला बगडिया ने शाल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर डा. निर्मित अग्रवाल का सत्कार करते हुए कहा की डा. निर्मित की उपलब्धी वाशिम अग्रवाल समाज के लिए गौरव की बात है. इस अवसर पर सौ. कमला बगडिया के साथही सौ. ज्योती राठी, सौ. ज्योती छापरवाल, पूर्व नगराध्यक्षा सौ. रेखा शर्मा, अनिता शर्मा, सौ. मीना कंदोई, सौ. हर्षा पसारकर, श्रेयस पसारकर के साथही राजस्थानी महिला मंडल की सभी पदाधिकारी व सदस्याएं भी उपस्थित थी.

  • प्रगतिशिल किसान परिवार में जन्में बच्चों ने रचा इतिहास

उल्लेखनीय है की वाशिम अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी कैलाशचंद्र घनश्यामदास अग्रवाल तथा सौ. संतोष कैलाशचंद्र अग्रवाल समाजसेवी, मेडिकल व्यवसायी होने के साथही प्रगतिशिल किसान भी है. इस प्रकार एक किसान परिवार में जन्में डा. योजित अग्रवाल तथा डा. निर्मित अग्रवाल ने एक सफल चिकित्सक बनकर समाजसेवा का प्रण लिया और अपनी मेहनत के बलबुते पर उसे हासिल भी किया. उल्लेखनीय बात यह रही की डा. योजित व डा. निर्मित इन दोनों भाईयों ने क?ी मेहनत कर प्राविण्य सूचियों में स्थान प्राप्त करते हुए शासकिय मेडिकल कालेज में प्रवेश पाया. डा. योजित अग्रवाल ने मुंबई के शासकिय टीएनएमसी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस तो अहमदाबाद गुजरात के शासकिय बीजे मेडिकल कालेज से एमडी रेडिओलाजिस्ट की उपाधी हासिल करने के साथही एम्स दिल्ली से न्यूरो रेडिओलाजी में फेलिोशप की है. इसी प्रकार डा. निर्मित अग्रवाल ने भी पुणे के बीजे शासकिय मेडिकल कालेज से एमबीबीएस तो शासकिय किम्स मेडिकल कालेज हुबली कर्नाटक से एमएस (सर्जन) की उपाधी प्राप्त करने के बाद नीट सुपर स्पेशालिटी 2020 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 400 में से 306 अंक हासिल कर प्राविण्य सूची में देशभर में 69 वाँ स्थान प्राप्त किया. इस प्रकार डा. निर्मित अग्रवाल का एमसीएच युरोलाजिस्ट सुपर स्पेशालिटी सर्जन के लिए चयन तय हो चुका है. उल्लेखनीय है की देशभर में शासकिय 200 सीटें ही होती है और इस प्रकार 69 वें स्थान पर रहनेवाले डा. निर्मित अग्रवाल का शासकिय कोटे में प्रवेश निश्चित हो गया है. इसी प्रकार अग्रवाल परिवार की बहू डा. सौ. दिप्ती योजित अग्रवाल ने भी एमबीबीएस शासकिय वैद्यकिय महाविद्यालय नागपूर तथा डीसीएच भी इसी महाविद्यालय से की. इसके अलावा डीएनबी की उपाधी भी जहाँगीर हास्पिटल पूणे से प्राप्त की है. वर्तमान में डा. सौ. दिप्ती अग्रवाल पूणे के भारतीय विद्यापीठ में पेडियाट्रिक्स जेनेटिक्स में फेलाशिप कर रही है.

Related Articles

Back to top button