डॉ. शीतल आमटे की मौत सास रुकने के कारण हुई
कमरे में मिले इंजेक्शन व प्राथमिक रिपोर्ट में फर्क
वरोरा/दि.30 – महारोगी सेवा समिति मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शीतल आमटे की आनंद भवन स्थित उनके निवास पर संदेहस्पद स्थिति में उनका शव मिला था. जिसमें पोस्टमार्टम के पश्चात रिपोर्ट में उनकी मौत सास रुकने से हुई ऐसा बताया गया. जिस कमरे में डॉ. शीतल आमटे मृत पायी गई उस कमरे में इंजेक्शन व कुछ औषधियां भी पायी गई. डॉ. शीतल ने दाएं हाथ पर इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की ऐसा प्राथमिक जांच में निष्पन्न हुआ था.
जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा जिस दुकान से इंजेक्शन खरीदा गया था दुकानदार सहित 20 व्यक्तियों के अब तक बयान लिए जा चुके है. चंद्रपुर के शासकीय अस्पताल में चार वैद्यकीय अधिकारियों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया था. जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट प्राप्त हुई है. कमरे में मिले इंजेक्शन व प्राथमिक रिपोर्ट में काफी फर्क है. ऐसा पुलिस सूत्रो द्वारा बताया गया. साथ ही पुलिस द्वारा कहा गया है कि अभी मोबाइल व लैपटाप की रिपोर्ट आना बाकि है.