विदर्भ

डॉ. श्याम भूतडा व मनीष देशमुख को हर्बल औषधी के लिए पेटंट

चिंता व तनाव दूर करने दोनों ने ‘हर्बल रचना’ सायरप का किया अविष्कार

वर्धा/दि.14- सावंगी के महात्मा गांधी आयुर्वेद महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठातता तथा पोटे आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य रहे डॉ. श्याम भूतडा व उनके सहयोगी मेघे विद्यापीठ के अधिष्ठाता मनीष देशमुख ने संयुक्त रुप से केंद्र शासन के बौद्धिक संपदा विभाग ने 20 साल की कालावधि के लिए यह पेटंट प्रमाणपत्र संपत्ति प्रदान की है.
चिंता व तनाव दूर करने के लिए इन दोनों ने हर्बल रचना सायरप का अविष्कार किया. इस सायरप की और जांच होगी, ऐसा डॉ. भूतडा ने कहा. अस्वस्थता और तनाव दूर करने के लिए उपलब्ध अधिकांश दवाई में निंद्रा पोषक वस्तुओं का समावेश रहता है. इसे ध्यान में रख सहज और सभी आयु वर्ग के लोगों को चले ऐसी शरबत स्वरुप की यह दवाई है. यह दवाई खाद्य व पेयवर्ग में मान्य रहने वाली है. इसे लेने के बाद तनाव दूर करने में सहायता होगी. इससे नींद नहीं आती और कहीं भी ली जा सकती है, ऐसा दावा देशमुख व डॉ. भूतडा ने किया है.

Back to top button