राजस्थान के स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ के डॉ. येवले कुलगुरु

नागपुर /दि.4- डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ के पूर्व कुलगुरु व राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के पूर्व प्र-कुलगुरु डॉ. प्रमोद गोविंदराव येवले की राजस्थान के स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ जयपुर में कुलगुरु पद पर नियुक्ति की गई है. राजस्थान के स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ के कुलपति और राजस्थान के राज्यपाल हरिभाउ बागडे ने उनकी कुलगुरु पद पर नियुक्ति की है.
डॉ. येवले ने औषधि निर्माणशास्त्र विषय में पीएचडी प्राप्त की है. उन्हें अध्यपन, संशोधन व प्रशासन का व्यापक अनुभव है. जून 2015 में उनकी राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु पद पर नियुक्ति की गई. उन्हें 5 विविध विद्यापीठ में कुलगुरु व प्रभारी कुलगुरु के रुप में काम करने का मौका मिला है. किसी भी शासकीय स्वास्थ्य विद्यापीठ में कुलगुरु पद संभालने वाले मैं पहला फार्मासिस्ट होने से यह मेरे लिए अभिमान का क्षण रहने की बात डॉ. प्रमोद येवले ने कही.