विदर्भ

पर्यटन का प्रारूप करें तैयार

पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की जानकारी

गडचिरोली प्रतिनिधि/दि.१४ – पर्यटन के माध्यम से जिले में विकास कार्यों को बढावा देना जरूरी है. इसीलिए पर्यटनस्थलों के नाम निर्धारित कर विकास प्रारूप तैयार करने की सूचना पालकमंत्री एकनाथ शिंदे दिए. उन्होंने जिलाधिकारी दीपक सिंगला के साथ इस विषय पर चर्चा की. इस विषय पर उन्होंने ध्यान देने की जानकारी दी.
गडचिरोली जिले की समस्याओं को लेकर शिंदे ने प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ संवाध साधा. गोंडवाना विदयापीठ गडचिरोली में रहते समय दीक्षांत समारोह चंद्रपुर में लिया जा रहा है, इस विषय पर राज्यपाल से विनंती की जाएगी. गडचिरोली शहर में क्रीडांगण, नया बगीचा व अंदरूनी रास्ते इसके लिए तत्काल प्रक्रिया चलाने का काम पूरा करने के लिए निधि उपलब्ध करवाकर दी जाएगी. नगर विकास, जिला नियोजन निधि का इसमें प्रावधान किया जाएगा.

Back to top button