डीआरआई ने जब्त किया 19 करोड का 32 किलो सोना
नागपुर, मुंबई व वाराणसी में कार्रवाई, 11 गिरफ्तार
* सोना तस्करों का सामने आया बांग्लादेश कनेक्शन
नागपुर/दि.17– विगत दिनों स्थानीय मुख्य रेल्वे स्टेशन पर आरपीएफ के दल ने सोने की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को पकडकर उनके पास से साढे 8 किलो सोना जब्त किया था. जिसके बाद दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर नागपुर सहित मुंबई व वाराणसी में भी छापामार कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 19 करोड रुपए मूल्य का 31.7 किलो सोना जब्त किया गया. यह कार्रवाई राजस्व गुप्तचर निदेशालय यानि डीआरआई द्बारा एमझेडयू के सहयोग से की गई. इस कार्रवाई के तहत मुंबई में 5, नागपुर में 4 व वाराणसी में 2 आरोपी पकडे गए. साथ ही यह जानकारी भी सामने आयी कि, इन सभी 11 आरोपियों का बांग्लादेश के साथ कनेक्शन जुडा हुआ है तथा इन आरोपियों में सोने की खेप पहुंचाने वाले लोगों सहित सोना भेजने वाले व स्वीकार करने वाले लोगों के साथ ही तस्करी का सोना खरीदने वाले लोगों का समावेश है. इसके साथ ही इस चेन का हिस्सा रहने वाले अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
बता दें कि, विगत दिनों हावडा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस में सवार 2 लोगों द्बारा सोने की तस्करी किए जाने की खबर आरपीएफ को अपने मुखबीरों के जरिए मिली थी. जिसके बाद नागपुर आरपीएफ ने नागपुर के मुख्य रेल्वे स्टेशन पर खडी आजाद हिंद एक्सप्रेस के बोगी क्रमांक एस-4 में सीट क्रमांक 24 व 28 पर बैंठे राहुल व बलराम नामक 2 यात्रियों को अपने कब्जे में लेकर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास रहने वाले दो बैग में करीब साढे 8 किलो सोने के बिस्किट पाए गए. जिन पर विदेशी मार्क अंकित था. इन दोनों को हिरासत में लेने के साथ ही उनसे की गई पूछताछ के आधार पर सोने के 2 रिसिवर को भी पकडा गया. जिनके जरिए यह जानकारी मिली कि, उन्होंने बांग्लादेश की सीमा से होते हुए सोने की खेप को भारत लाया था. साथ ही सोने की तस्करी रेल्वे सहित कार व बस के द्वारा सडक मार्ग से भी की जा रही है. इसके बाद डीआरआई की वाराणसी टीम ने कार के जरिए यात्रा कर रहे 2 आरोपियों को यूपी पुलिस की सहायता से करीब 3 घंटे तक पीछा करते हुए पकडा. इस कार्रवाई में 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनकी कार से 18.2 किलो सोना जब्त किया गया. वहीं कोलकाता से रेल्वे के जरिए सोना लेकर निकले 5 आरोपियों को मुंबई की सडकों पर खोजा गया और पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से 4.9 किलो सोना जब्त किया गया.
* अलग-अलग शहरों में कार्रवाई का स्वरुप
शहर पकडे गए तस्कर जब्त किया गया सोना
नागपुर 04 8.5 किलो
मुंबई 05 4.9 किलो
वाराणसी 02 18.2 किलो