विदर्भ

बस चलाते समय ड्राइवर को हार्ट अटैक

समय रहते बस रास्ते की एक ओर मोडा

* कई विद्यार्थियों की जान बचाने के बाद छोडा अपने प्राण
कोेल्हापुर-दि.8 कोल्हापुर में चालक के रुप में स्कूल के विद्यार्थियों को विघ्नहर्ता ही मिल गया. राधा नगरी तहसील के पिंपलवाडी की ओर जाने वाले रास्ते प र स्कूल के विद्यार्थियों को लेकर जाने वाले बस चालक को अचानक दिल का दौरा पडा. इस समय बस में विद्यार्थी होने के कारण ड्राइवर ने समय रहते बस रास्ते के एक ओर खडी की, इसके बाद उन्होंने बच्चों को जीवनदान देते हुए खुद के प्राण छोडे. केवल कुछ ही मिनट पूर्व गहरी खाई की किनारे से रहने वाले रास्ते को चालक ने पार किया और इसके बाद यह घटना घटी.
सतिश सातापा कांबले (35) यह बस चालक का नाम है. सतिश ने बस को सुरक्षित स्थान पर रोकने के बाद दुनिया से आखरी बिदाई ली. सतिश की मौत हो गई, परंतु वे कई विद्यार्थियों को जीवनदान दे गए. पिंपलवाडी से भोपालवाडी के बीच गहरी खाई है और यह रास्ता वन वे है, इस वजह से यहां से जान हथेली पर लेकर यात्रा करनी पडती है. दोपहर के समय डेढ किलोमीटर के मार्ग पर यह बस पिंपलवाडी से विद्यार्थियों को लेकर बरगेवाडी पहुंचने वाली थी, ऐसे में ही चालक सतिश को तेज दिल का दौरा पडा, मगर इतनी तकलीफ होने के बाद भी विद्यार्थियों की जान बचाने के लिए कुछ दूरी तक बस पर नियंत्रण कर रास्ते के एक ओर बस खडी कर बंद करने के बाद प्राण छोडे. इस समय बस में सवार बच्चे भी घबरा गए थे. चालक सतिश कांबले को तत्काल कोल्हापुर के शासकीय अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित किया.

Related Articles

Back to top button