कलंब तहसीलदार के लोकेशन के लिए चालक ने ली 8 हजार की रिश्वत
रेत से भरे ट्रैक्टर पर कोई भी कार्रवाई न करने मांगी थी घूस
कलंब/दि.21– रेत तस्करी के लिए तहसीलदार का लोकशन बताने के लिए 8 हजार की रिश्वत लेते समय कलंब के तहसीलदार के चालक को एसीबी के दल ने रंगेहाथ पकड लिया. अब तक अधिकारी, लिपिक, पटवारी को रिश्वत लेते हुए कब्जे में लिया गया था, लेकिन अब राजस्व विभाग के चालक को पकड लिया है. पकडे गए आरोपी चालक का नाम अनिल सुरवसे है.
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार के वाहन चालक अनिल सुरवसे ने शिकायतकर्ता को रेत की तस्करी करने और ट्रैक्टर पर कोई भी कार्रवाई न करने के लिए 19 दिसंबर को प्रतिमाह 15 हजार रुपए की रिश्वत देने की मांग की. समझौते के बाद 8 हजार रुपए देना तय हुआ था. यह रिश्वत शिकायकर्ता से लेते समय उसे रंगेहाथ पकड लिया गया. इस प्रकरण में कलंब थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक संदीप आटोले के मार्गदर्शन में उप अधीक्षक सिद्धाराम म्हेत्रे के दल ने यह कार्रवाई की.