विदर्भ

नागपुर में शराबी इंजीनियर पिता ने बेटी का गला घोटा

दादाजी के प्रयासों से लडकी बची

  • हुडकेश्वर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

नागपुर/प्रतिनिधि दि.३१ – शराबी बाप ने अपनी ही बेटी का गला घोटकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. किंतु लडकी के दादाजी समय पर आने से उसकी जान बच गई. नशा के अधिन रहने वाले पति के अत्याचार से त्रस्त होकर पत्नी मायके चले जाने के बाद पति ने कु्ररता की सीमाएं पार कर दी. नागपुर के हुडकेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार रात यह घटना घटीत हुई है. पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार किया है. जबकि बेटी को अस्पताल में दाखिल किया है.
43 वर्षीय पिता सिविल इंजीनियर के रुप में नौकरी करता था. किंतु शराब की लत के कारण 3 साल पहले ही उसपर नौकरी खोने की नौबत आयी. पति के लत से त्रस्त होकर पत्नी सात साल की बेटी को लेकर मायके चली गई. जबकि 12 वर्ष की बडी बेटी ओैर अपने पिता के साथ आरोपी बाप नागपुर के हुडकेश्वर क्षेत्र में रहता है. पिता की पेंशन यह इस परिवार के उत्पन्न का एकमात्र स्त्रोत रहने की बात कही जाती है. उसी में काफी कुछ पैसा वह शराब पर खर्च करने से उसके पिता भी त्रस्त हुए थे. रविवार रात 10 बजे के दौरान आरोपी हमेशा की तरह शराब की नशे में चुर होकर घर पहुंचा. पहले फोन कर उसने अपने ससुर को गालीगलौच की. उसके बाद पिता के साथ भी विवाद किया. आवाज सुनकर उसकी बडी बेटी बाहर आयी. तब उसने गला दबाकर उसकी जान लेने का प्रयास करने का आरोप हो रहा है. बेटा अपनी नातन की जान लेने पर तुल जाने के कारण दादाजी ने पूरी ताकद लगाकर उसे दूर ढकेला और जोर से होहल्ला मचाया. उनकी आवाज सुनकर पडोसी मदद के लिए दौड आये. शराबी बाप के चुंगल से उन्होंने बेटी को छुडवाया. किंतु इसमें वह बेहोश पडने से उसे तत्काल अस्पताल में दाखिल किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. किंतु पुलिस थाने में भी उसने हंगामा करने की जानकारी मिली है. इस बीच उसे कोर्ट में पेश किया गया.

Back to top button