नगर, सोलापुर, औरंगाबाद, जालना, बीड, यवतमाल जिले में ड्राय डे घटा
औरंगाबाद/दि.23 – मौसम में लगातार हो रहे बदलाव, बढ रहे औद्योगिकीकरण के चलते बीते 30 वर्षाें में राज्य में मौसमी बारिश का ट्रेंड पूरी तरह से बदल चुका है. राज्य के अहमदनगर, सोलापुर, पुणे, औरंगाबाद, जालना, बीड, हिंगोली, नांदेड, यवतमाल, वर्धा इन जिलों में बारिश के दिनों में होने वाले सूखे के दिन कम हो गए है. वहीं जलगांव, नंदुरबार, भंडारा, कोल्हापुर, रायगड जिलों में ड्राय डे की संख्या बढ गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आयी है. आईएमडी अनुसार बारिश के दिनों में 24 घंटों में 2.5 मीमी. से कम बारिश होने पर उसे ड्राय डे कहा जाता है. आईएमडी पुणे की क्लाईमेट रिसर्च एन्ड सर्विसेस विभाग ने राज्य में बारिश में होने वाले बदलावों को लेकर वर्ष 1989 से वर्ष 2018 के दौर का रिपोर्ट तैयार किया है. जिसके अनुसार जून से सितंबर मौसमी बारिश के दौर में सिंधूदुर्ग, रत्नागिरी और रायगड जिले में ज्यादा बारिश होती है. वहीं सांगली जिले में सबसे कम बारिश होती है. औरंगाबाद व परभणी जिले में भी बारिश का प्रमाण घटने की बात सामने आयी है.