विदर्भ

तीनों की तबियत खराब होने से ग्रामीण अस्पताल में भर्ती

चौथे दिन भी अनशन शुरू

  • एसआयटी द्वारा जांच की मांग

चांदुर रेल्वे/दि.4 – तीन माह पूर्व अ‍ॅट्रोसिटी सहित अन्य धाराओं के अपराध दर्ज हुए सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करे तथा 25 सितंबर को पोक्सो व अ‍ॅट्रोसिटी कानून के अनुसार दर्ज हुए अपराध के आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करे और दोनों मामलो की जांच एसआयटी द्वारा करे. इस मांग को लेकर चांदुर रेल्वे तहसील के दानापुर के ग्रामस्थ बुध्द विहार, दानापुर मेें गुरूवार, 30 से आमरण उपोषण को बैठे और चौथे दिन भी उनका उपोषण शुरू है. इन तीन उपोषणकर्ताओं की तबियत बिगड़ने से उन्हें ग्रामीण अस्पताल के, चांदुर रेल्वे मेें भर्ती किया गया है.
उपोषण के चौथे दिन 10 उपोषणकर्ताओें में से अशोक अंबादास मोहोड, सहादेव शिवाजी चांदणे, रूख्माबाई शामराव मोहोड की तबियत खराब होने से उन्हें रविवार, की दोपहर चांदुर रेल्वे के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया है. पीडिता सहित अनिल एकनाथ शंभरकर, उमेश गोविंद पाटिल, संजय विनायक वानखडे, नारायण शंभरकर, कमुबाई भाउराव शिंदे,अनिल मारोती चिकट का आमरण अनशन शुरू है.

एसडीपीओ आरोपी को बचा रहे है

अ‍ॅट्रॉसिटी मामले में तीन महिने बीते गये.फिर भी आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नही किया गया. स्थानीय एसडीपीओ व थानेदार राजनीति दबाब में आकर आरोपी को बचा रहे है, ऐसा आरोप लगाया गया है. हमारे चादुंर रेलवे एसडीपीओ की कार्रवाई पर विश्वास नहीं है. जिसके कारण दोनों मामले की जांच दूसरे जिले के सक्षम अधिकारी की ओर से एसआयटी द्वारा की जाए, ऐसी मांग अनशनकर्ता अशोक मोहोड ने की है.

अनशनकर्ता विविध पक्ष-संगठन का समर्थन

न्याय मांगने के लिए अनशन में बैठे दानापुर ग्रामवासी के आंदोलन में वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा, जिला महासचिव प्रा. रविन्द्र मेेंढे, चांदुर रेलवे शहर अध्यक्ष सतीश वानखडे तथा स्वाभिमानी किसान संगठना, चांदुर रेलवे तहसील अध्यक्ष प्रशांत शिरभाते सहित अनेक राजनीति पार्टी व संगठना को समर्थन दिया है.

Related Articles

Back to top button