
वरुड/प्रतिनिधि दि.३० – दुपहिया और ट्रक की टक्कर में युवक की मौत हो गई. यह हादसा बेनोडा पुलिस थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस नजदीक गुरुवार की रात घटीत हुआ.
मुलत: गाडेगांव में रहने वाले प्रमोद निंभोरकर (40) तिवसा पंचायत समिति में महाराष्ट्र रोजगार गारंटी योजना विभाग में कार्यरत थे. गुुुरुवार की शाम जरुड से मोर्शी की ओर दुपहिया नंबर एमएच 27/सीएच 6918 से जा रहे थे. तभी विपरित दिशा से परतवाडा से पारडसिंगा की ओर जा रहे ट्रक नंबर एमएच 40/एके 6954 ने दुपहिया को टक्कर मार दी. इस हादसे में प्रमोद निंभोरकर गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस स्टेशन को जानकारी दी. पुलिस कर्मचारियों ने प्रमोद को तुरंत ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. प्रमोद की तबीयत गंभीर होने से उसे अमरावती में ले जाने की सलाह डॉक्टरों ने दी. जिसके बाद अमरावती रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान प्रमोद की मौत हो गई. बेनोडा शहीद पुलिस ने आयशर ट्रक चालक अशोक उईके के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच थानेदार मिलिंद सरकटे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप श्रीराव, पुप्पुलवार, भोसले कर रहे है.