अध्ाूरे निर्माण कार्य से उड़ रही ध्ाूल, श्वसन संबंधी बीमारियां बढ़ी
राष्ट्रीय महामार्ग के काम को नहीं मिल रहा मुहूर्त
चांदूर बाजार/दि. ५– शहर के विकास में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में सड़कों की ओर देखा जाता है. जिस शहर को जोडनेवाले रास्ते मजबूत होते है, उस शहर का विकास तेजी से होता है. इस उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने सड़क निर्मिती को प्राथमिकता दी है. लेकिन अधिकांश स्थानों का कार्य अध्ाूरा रहने से नागरिकों का परेशानी का सामना करना पड रहा है. चांदूर बाजार शहर के राष्ट्रीय महामार्ग ३५३-जे इस मार्ग का निर्माणकार्य पिछले २ साल से रूका है. इस निर्माण कार्य की ओर राष्ट्रीय महामार्ग विभाग की अनेदखी होने से सड़क पर पड़े गड्ढे और ध्ाूल के कारण परिसर के नागरिकों को श्वसन संबंधी बीमारियां को खतरा बढ़ गया है. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर रहनेवाले चांदूर बाजार तहसील से राष्ट्रीय महामार्ग का काम किया जा रहा है. लेकिन इस राष्ट्रीय महामार्ग ३५३- जे का काम बीते कुछ वर्षों से थमने से लोगों को तकलीफ हो रही है. शहर के मुख्य बाजार के सड़क निर्माण का काम अब तक अध्ाूरा है. जिसके कारण शहर के उखडे रास्ते नागरिकों के लिए हादसे का सबब बन रहे है. गड्ढे पाटने का काम ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर किया जाने से सर्वत्र ध्ाूल उड़ रही है. इस संदर्भ में परिसर के नागरिकों ने राष्ट्रीय महामार्ग विभाग और नगर पालिका से कई बार शिकायत की है. जिसके बाद राष्ट्रीय महामार्ग विभाग द्वारा सुबह, शाम इस रास्ते पर केवल टैंकर से पानी डालकर उपाय योजना करते दिखाई दे रही है.राष्ट्रीय महामार्ग विभाग को काम पूरा करने के लिए मुहूर्त नहीं मिल रहा यह आरोप यहां के नागरिकों ने किया है.