दत्ता ढोमणे की शिवसेना-उद्धव बालासाहब ठाकरे गट में घर वापसी
मोर्शी /दि. २५ – शिवसैनिकों के रोष को देखते हुए पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष दत्ता ढोमणे की शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट में घर वापसी हुई है. पिछले कुछ माह पूर्व सरकार की उलथपुलथ हुई. शिंदे गट ने अपना अलग गट स्थापित कर और भाजपा के साथ मिलकर सरकार स्थापित किया. कई जनप्रतिनिधियों ने उद्धव ठाकरे का साथ छोडकर शिंदे गट में प्रवेश किया. कुछ लोगों को बडे़-बडे़ आश्वासन दिए गए तथा कुछ लोगों को पैसों का लालच दिया गया. अमरावती जिले के पूर्व जिप अध्यक्ष दत्ता ढोमणे ने भी उनकी बातों में आकर उद्धव ठाकरे का साथ छोड दिया था, लेकिन कुछ ही माह में उन्हें अपनी गलती का अहसास होने पर उन्होंने शिवसैनिकों के रोष का सामना कर मूल शिवसेना यानी शिवसेना-उद्धव बालासाहब गट में पुन: प्रवेश कर घरवापसी की. तथा आजीवन शिवसैनिक के रूप में काम करने और दी गई जिम्मेदारी को सफलता पूर्वक निभाने का आश्वासन उन्होंने पदाधिकारियों को दिया. गट में प्रवेश के लिए जिला परिषद सर्कल प्रमुख मंगेश शेलके व सचिन डवके ने विशेष प्रयास किया. मोर्शी तहसील प्रमुख रवींद्र गुल्हाने ने दत्ताभाऊ ढोमणे को दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया. प्रवेश के लिए उमेश शहाणे ने विशेष प्रयास किए. अमरावती जिले के संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी के आदेश नुसार गट में प्रवेश किया गया. इसके लिए रिद्धपुर सर्कल प्रमुख मंगेश शेलके का विशेष योगदान मिला. रवींद्र गुल्हाने ने दत्ता ढोमणे को शुभकामनाएं दी. इस समय वरिष्ठ शिवसैनिक सुरेश विटालकर, नरेश वानखडे, घनश्याम शिंगरवाडे, दीपक भोकरे, प्रवीण जावरकर, बालासाहब देशमुख, सचिन डवके, सुनील ठाकरे, भूषण सोनोने, सागर ठाकरे, शुभम फिरतकर, अनिकेत तराटे, सचिन चरपे, विजय चरपे, निलेश पोहोकार, अक्षय गावंडे, तथा शिवसैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.