विदर्भ

बिजली तार पर अटका मांजा खींचते समय करंट लगने से युवक की मौत

वर्धा शहर के डॉ. पंजाब कॉलोनी परिसर की घटना

वर्धा/दि.२७– बच्चो के कहने पर बिजली तार से अटका मांजा खींचते समय करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना मंगलवार की सुबह 10.30 बजे डॉ.पंजाब कालोनी परिसर में घटते ही खलबली मच गई. मृतक का नाम सचिन डूकरे (42) बताया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी किराणा स्टोर्स परिसर निवासी सचिन डूकरे नामक युवक टीवी केबल बिछाने का काम करता था. मंगलवार की सुबह दाते निवास के ऊपर केबल डालने का काम शुरु था. इसके लिए सचिन वहां पर पहुंचा था. काम करते समय कुछ बच्चों ने बिजली तार से अटका नायलान मांजा निकालने की मांग सचिन से की. जिसके बाद सचिन ने जैसे ही मांजा खिचना शुरु किया, उसी समय बिजली का करंट लगने से सचिन बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई़. सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर नागरिकों ने काफी भीड की थी. पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. नायलन मांजा से ही सचिन की जान गई, ऐसी चर्चा परिसर में थी. रामनगर पुलिस ने आगे की जांच शुरु कर दी.

Related Articles

Back to top button