नागपुर/दि.10– बंदी रहने के बावजूद नागपुर के अनेक स्थानों पर ई-सिगरेट की विक्री की जा रही है. नागपुर पुलिस की अपराध शाखा के यूनिट क्रमांक 1 की टीम ने प्रतापनगर पुलिस थाना परिसर के माटे चौक से लाखों का माल जब्त किया है. संबंधित माल दूकान में रखने की बजाय एक कार में रखा गया था.
माटे चौक के एम.के. एंटरप्राइजेस में ई सिगरेट की विक्री किए जाने की जानकारी अपराध शाखा की टीम को मिली थी. पथक द्वारा छापा मारने के दौरान सफेद रंग की कार पास ही में खड़ी थी. जिसकी जांच किए जाने पर उसमें 3.13 लाख की ई-सिगरेट पाई गई. पवनकुमार झारीया (22, अवधुतनगर) नामक इस आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जबकि उसका साथी गौरव काटकर (32, अयोध्या नगर) फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफअपराध दर्ज किया है.
माटे चौक, प्रतापनगर सीमेंट रोड परिसर में इससे पूर्व भी ई-सिगरेट्स पाई गई थी. लेकिन पुलिस द्वारा थातुरमातूर कार्रवाई की गई. इन दोनों आरोपियों के पास भी ई सिगरेट पायी गई थी. इस परिसर मेंं देर रात तक पानठेले व दूकानें खुली रहती है.
—