विदर्भ

पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे के जन्मदिन पर नेत्रजांच शिविर

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी का आयोजन

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२७ – पूर्व विधायक तथा शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष नरेश्चंद्र ठाकरे के जन्मदिन पर नि:शुल्क नेत्रजांच शिविर का आयोजन तहसील कांग्रेस कमेटी की ओर से स्थानीय नप शाला में किया गया. शिविर में लगभग 600 मरीजों की नेत्रजांच की गई और उन्हें नामात्र दरों में चष्मा वितरीत किया गया.
पूर्व विधायक तथा वर्धा ड्रायव्हरशन के प्रणेता नरेशचंद्र ठाकरे ने मोर्शी-वरुड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किसानों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु अथक प्रयास किए है और वे फिलहाल श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष है और हाल ही में उनका जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक पद पर र्निविरोध चयन किया गया. उनकी स्पष्टवादी नेता के रुप में छबी है उनके आज जन्मदिन पर मोर्शी शहर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों व्दारा नि:शुल्क नेत्रजांच शिविर का आयोजन कर व जमकर आतिशबाजी की गई.
नेत्रजांच शिविर को पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे ने भेंट दी. इस अवसर पर आयोजक भूषण कोकाटे तथा विशाल बडोदरे ने व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया. इस समय खरीदी- बिक्री संस्था के उपाध्यक्ष मोरेश्वर गुडघे, नगराध्यक्षा मेघना मोहन मडघे, पाला के सरपंच अजय राउत, उपसरपंच चंपत नेवारे, नप स्वास्थ्य सभापति सागर ठाकरे, पार्षद नितिन पन्नासे, योगेश गणेश्वर, पार्षद साधना राजू साठवणे, प्रिति राहुल देशमुख, वैशाली कोकाटे, संजय आखरे, प्रफुल्ल भोजने, पूर्व नगराध्यक्ष राजाभाऊ बेले, पूर्व उपाध्यक्ष मोहन मडघे, सुहास ठाकरे, शरद विधले, प्रकाश घोरमाले, नरेंद्र सोनागोते, रवि परतेती, गोलू शेख, परीक्षित कानफाडे, अब्दुल नईम, वसीम कुरेशी, जरीब पठान, सुनील पिसोडे, आशीष बेलुरकर, अजय बारसकर, प्रशांत राईकवाड, प्रेम बडोदेकर, सोजवल मोझरे, पवन बडोदेकर, उमेश ईखे आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button