-
दो सीए, कोयला व्यापारी से महत्वपूर्ण कागजात व रकम जब्त
नागपुर/प्रतिनिधि दि.१८ – पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के 100 करोड रूपये के मामले में मुंबई के सख्त वसूली संचालनालय (ईडी) ने नागपुर के दो नामी सीए और कोयला व्यवसायिक इस तरह तीन लोगों पर छापे मारकर महत्व के कागजात और नगद रकम जब्त करने की जानकारी सूत्रों ने दी है. बुधवार को सुबह शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक शुरू थी. यह तीनों भी अनिल देशमुख के निकटस्त रहने की जानकारी है.
सर्वप्रथम वर्धमान नगर स्थित कोयला व्यवसायी धरमपाल अग्रवाल के घर और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई. उसके बाद रामदास पेठ के सीए सुधीर बाहेती और सीए भाविक पंजवानी के कार्यालय पर अधिकारियों ने छापे मारे. बाहेती का रामदास पेठ में कार्यालय है. एक सीए के कार्यालय से अधिकारियों को नगद रकम मिलने की जानकारी है. इन लोगों के माध्यम से पूर्व गृहमंत्री देशमुख ने निवेश और आर्थिक व्यवहार करने का ईडी को संदेह है. यह निवेश मनी लॉड्रींग मेें मुडता है. ऐसा सूत्रों ने बताया. इससे पहले भी आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले एक राजनीतिक नेता पर कार्रवाई की थी. यह कार्रवाई रात तक चली थी. इन दोनों मामले एक दूसरे से संबंधित है या नहीं इसकी जांच अधिकारी कर रहे है.