विदर्भ

सीए के दफ्तर क्रिओ कैपिटल पर ईडी का छापा

नौ घंटे तक चली कार्रवाई

नागपुर/दि.29 – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरूवार को श्रीराम टॉवर के छठवें माले पर स्थित शहर के चार्टर्ड अकाउंटंट (सीए) के दफ्तर पर छापा मारा. ईडी की टीम सुबह 9.30 बजे सीए के छठवें माले पर स्थित क्रिओ कैपिटल प्रा. लि. पहुंची और 9 घंटे से ज्यादा समय तक दफ्तर में छानबीन की.
अधिकारी केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल के जवानों को साथ लेकर दफ्तर पहुंचे थे. कांग्रेस नेता पूर्व विधायक आशीष देशमुख का यह ब्लॉक बताया जा रहा है. छापे की कार्रवाई को पूर्व विधायक देशमुख के करीबी पर छापे के रूप में देखा जा रहा है. पूरी कार्रवाई को लेकर ईडी ने चुप्पी साध रखी है.
ईडी अधिकारियों की टीम सुबह 9.30 बजे श्रीराम टॉवर के छठवें माले पर स्थित चार्टर्ड अकाउंटंट पारेख के क्रिओ कैपिटल प्रा.लि. दफ्तर पहुंची और दस्तावेजों की छानबीन शुरू कर दी. कार्रवाई शाम 6 बजे के बाद भी जारी रही. दस्तावेजों व कम्प्युटर की जांच की गई. कुछ डेटा व दस्तावेज भी कब्जे में लेने की खबर है.

Related Articles

Back to top button