प्रतिनिधि/ दि.३१
औरंगाबाद- अवैध प्रापर्टी, सोना, विदेशी नोट के मामले में कल गुरुवार को औरंगाबाद के एक कैटरिन व्यवसायी रविंद्र मुगदिया के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा. ईड ने जाहीर की जानकारी के अनुसार कल गुरुवार की शाम तक ६२ लाख रुपए नगद और ७ किलो सोने के बिस्कीट बरामद हुए है. ईडी के १२ अधिकारियों की टीम ने कल गुरुवार तडके ५ बजे शहर में पहुंचकर कार्यालय, गोदाम व एन-३ के ९७ क्रमांक के बंगले पर एक ही वक्त छापा मारा. इस कार्रवाई के समय दिनभर जबर्दस्त गोपनियता बनाई रखी गई. बंगले में प्रवेश करते ही मुगदिया के बंगले का दरवाजा बंद किया गया. इसके बाद बाहर से किसी को अंदर और अंदर से किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई. सुबह साढे सात बजे टीम ने कार्रवाई शुरु की गई.