विदर्भ

पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को भेजा ईडी ने समन्स

राज्य में पुन: राजनीति वातावरण गर्म होने की संभावना

जलगांव/दि.26 – राज्य के पूर्व मंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता एकनाथ खडसे को ईडी द्वारा समन्स भिजवाया गया है. ऐसी जानकारी विश्वसनीय सूत्रो द्वारा प्राप्त हुई है. पूर्व मंत्री खडसे को ईडी द्वारा दिए गए समन्स में 30 दिसंबर को जांच के लिए उपस्थित रहने के आदेश दिए गए है. ईडी द्वारा दिए गए समन्स को लेकर उन्होंने बताया कि, शायद छूट्टी रहने से मुझे अभी तक ईडी द्वारा भिजवाया गया समन्स प्राप्त नहीं हुआ है.
पुन: एक बार प्रदेश में राजकीय माहौल गर्म होने की संभावना जतायी जा रही है. एकनाथ खडसे ने भाजपा को छोडकर राष्ट्रवादी कांगे्रस में प्रवेश करते समय ही अपनी ईडी द्वारा जांच की जा सकती है. ऐसा अंदाज व्यक्त किया था, साथ ही उन्होंने ईडी लगाने पर मैं सीडी लगाऊंगा ऐसी चेतावनी भी दी थी. इसलिए अब आखिर खडसे को ईडी द्वारा नोटिस भेजे जाने पर वे अब सीडी लगाते है या नहीं सीडी से किसका भांडा भोंडते है इस ओर प्रदेशवासियों की नजर लगी हुई है.

Back to top button