विदर्भ

एक वर्ष में खाद्य तेलों के दाम बढे

सोयाबीन तेल 160, फल्ली तेल 190 रु. प्रति किलो

  • गृहणियों का बिगडा बजट

दर्यापुर/दि.8 – पिछले एक साल में खाद्य तेलों के दामों में दोगुना बढोत्तरी होने की वजह से आम नागरिकों का जीना दुर्भर हो गया है. जब किसान सोयाबीन बाजार में बेचने गए तब उनसे सोयाबीन सस्ते दामों में खरीदा गया वहीं सोयाबीन का तेल सालभर में मंहगा हुआ यह कैसे हुआ. आम नागरिकों के सामने प्रश्न उपस्थित हो रहा है. रोजाना रसोई में तेल के बिना काम नहीं चलता और ना ही इसका कोई विकल्प है. नागरिकों को दोगुने दाम से खाद्य तेल खरीदना पड रहा है.
पिछले साल सोयाबीन की फसल प्रचूर मात्रा में हुई थी. जिसमें किसनों को प्रति क्विंटल 3 से 4 हजार रुपए का दाम दिया गया था. उसके पश्चात दस माह में ही तेल के भाव आसमान को छू रहे है. फिलहाल सोयाबीन तेल 160 रुपए प्रतिकिलों तथा फल्ली तेल 190 प्रतिकिलो बिक रहा है. एक समय में सोयाबीन तेल सबसे सस्ता कहलाता था किंतु सोयाबीन तेल ही अब इतना मंहगा हो गया है कि फल्ली तेल का दाम पूछने से भी नागरिक डर रहे है. एक तरफ कोरोना की वजह से लगाया गया लॉकडाउन और दूसरी ओर मंहगाई सामान्य नागरिक जीए तो कैसे जीए, ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है.

Related Articles

Back to top button