प्रतिनिधि/ ३०.
नागपुर – ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर तेल की पैकिंग कर खाद्य तेल बिक्री किए जाने पर एफडीए की टीम ने नंदनवन क्षेत्र के गणेशनगर में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान १.७० लाख का तेल जब्त कर जांच के लिए दो नमूने भेजे गए है. मिली जानकारी के अनुसार उपराजधानी नागपुर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर तेल व रिफाइंड की पैकिंग का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है. कुछ दिन पहले ही इतवारी में एफडीए की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें मामला उजागर हुआ था. इसी तरह मंगलवार को नंदनवन क्षेत्र के गणेशनगर में भी छापामार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में १ लाख ७० हजार रुपए का खाद्य तेल जब्त किया गया है. वहीं दो नमूने जांच के लिए भेजे गए है. ब्रांडेड कंपनियों के खाली टीन के डिब्बे में तेल पैक करके बेचे जा रहे थे. एफडीए के सहायक आयुक्त सी.बी. पवार के मार्गदर्शन में अभय देशपांडे के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनंत चौधरी ने कार्रवाई की. व्यवसायी महेश जैस्वाल का नंदनवन के गणेश नगर में तेल की दुकान है. आरोप है कि अलग-अलग कंपनियों के तेल को वह पैक कर बेच रहा था. इतना ही नहीं तो टीन के पुराने डिब्बों का दोबारा उपयोग कर रहा था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई, आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.