विदर्भ

शब्दों के माध्यम से जारी रखा शिक्षा कार्य

नए उपक्रम में निकम चौथे स्थान पर

चांदूर बाजार/दि.5 – जहां चाह है, वहां राह है. ठीक इसी बात को चरितार्थ किया है. शिक्षक श्रीकांत निकम ने कोरोना महामारी के चलते शालाएं बंद होने से अधिकांश: ऑनलाइन पढाई शुरु है. इसी बीच विद्यार्थियों को खेल-खेल में शब्दों के माध्यम से शिक्षा कार्य जारी रखते हुए शिक्षक निकम ने अपने इस उपक्रम से राज्य शिक्षा संशोधन व प्रशिक्षण परिषद, पुणे का ध्यान खींचा. परिषद द्बारा प्रतिवर्ष आयोजित राज्यस्तरीय नए उपक्रम स्पर्धा में इस शिक्षक ने चौथा स्थान पाकर संपूर्ण जिले का नाम रोशन किया है.
इस वर्ष राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद महाराष्ट्र पुणे द्बारा शिक्षकों के लिए वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित राज्यस्तरीय नवोपक्रम स्पर्धा का जिला स्तरीय चरण हाल ही में हुआ. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यालय, पिंपरी थुगांव स्थित शाला में उपक्रम शील शिक्षक श्रीकांत निकम ने कोविड-19 के दौरान विद्यार्थियों को पत्र द्बारा खेल शब्दों के उपक्रम से शिक्षा शुरु रखी. उनके इस उपक्रम को जिला स्तर पर चौथा स्थान मिलने से उनका चयन राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ है. उनकी इस सफलता पर शाला की एचएम संध्या जवंजाल, पूर्णा एज्युकेशन सोसयटी अध्यक्ष, सचिव व सभी कार्यकारी सदस्य, शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों ने सराहना की है.

Related Articles

Back to top button