विदर्भ

शिक्षण संस्थाएं क्रियाशील विद्यार्थियों के निर्माण पर जोर दें

कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने कहा

दर्यापुर/दि.7 – भारतीय शिक्षा प्रणाली में अनेक प्रकार की विविधता है. शिक्षा प्रणाली का उचित लाभ शिक्षण संस्थाओं व्दारा अपने छात्रों को देना आवश्यक है. शिक्षा संस्थाएं क्रियाशील विद्यार्थियों के निर्माण को लेकर जोर दे ऐसा प्रतिपादन संत गाडगेबाबा विद्यापीठ अमरावती के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने व्यक्त किया. वे गाडगेबाबा मंडल व्दारा आयोजित सत्कार समारोह में बोल रहे थे.
कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने दर्यापुर स्थित गाडगेबाबा मंडल को भेंट दी. जिसमें उनका मंडल व नागरिकों व्दारा सत्कार किया गया. इस अवसर पर गाडगेबाबा मंडल अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले, प्रकाश कुटाफले, शासकीय ठेकेदार दीपक मालखेडे व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. उसके पश्चात डॉ. दिलीप मालखेडे ने स्थानीय जे.डी. पाटिल सांगलुदकर महाविद्यालय को भी भेंट दी. यहां श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र शेलके व विद्यापीठ के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र माने तथा गाडगेबाबा मंडल अध्यक्ष के हस्ते उनका सत्कार किया गया.
इस अवसर पर कुलगुरु डॉ. मालखेडे ने डॉ. सारंग धोटे व राहुल सावरकर व्दारा बनाए गए एप व डॉ. अंकित काले व्दारा पैटेंट कोली केंद्र का अवलोकन किया. उसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय का उद्घाटन किया और महाविद्यालय के शिक्षकों व्दारा किए गए कार्यो की सराहना की. इस समय शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद शेलके, प्राचार्य केशवराव गावंडे, प्रा.डॉ. वी.गो. ठाकरे, विद्यापीठ रासेयो संचालक डॉ. राजेश बुरंगे, शाला समिति सदस्य जयप्रकाश भुतडा, अन्नासाहब रेचे, प्रा. अतुल बोडखे, राजू बुंदेले व सभी प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button