विदर्भ

मराठा आरक्षण संसद में मंजूर करवाने का प्रयास किया जाए

सकल मराठा समाज ने लिखा मुख्यमंत्री ठाकरे को पत्र

कोल्हापुर/दि.10 – मराठा समाज को आरक्षण दिलवाने के लिए संसद में प्रस्ताव मंजूर करवाए जाने के लिए प्रयास किए जाए ऐसी मांग सकल मराठा समाज द्बारा की गई है. सकल मराठा समाज द्बारा इस आशय का पत्र रविवार को राज्य के मुख्मंत्री उद्धव ठाकरे को भिजवाया गया. पत्र में कहा गया है कि, समाज को सक्षम बनाने के लिए सभी पार्टियों ने इकट्ठा आकर मराठा आरक्षण के लिए प्रयास किए जाना चाहिए.
सभी मंत्री एवं सांसद विधायक भी एकत्र होकर अपनी भूमिका स्पष्ट करेें इसके साथ अन्य मांगो का भी उल्लेख पत्र में किया गया. मराठा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसंतराव मुलिक, इतिहास के संशोधक इंद्रजीत सावंत सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने इस पत्र पर हस्ताक्षर कर मराठा आरक्षण की मांग की.

पत्र द्बारा की गई मांग

  • आरक्षण मिलने तक समाज को शाहू महाराज शिक्षण-प्रशिक्षण, मानव विकास संस्था (सारथी) व अन्नासाहब पाटिल, आर्थिक विकास महामंडल में प्रावधान कर सारथी अंतर्गत 2 करोड की निधि दी जाए.
  • मराठा समाज के विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति के लिए ओबीसी की तर्ज पर शैक्षणिक शुल्क की रचना की जाए.
  • सरकारी नौकरियों में मराठा आरक्षण में जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ है उन्हें तत्काल नौकरियां दी जाए.
  • शिवाजी महाराज के गढ व किलों का जतन व संवर्धन किए जाने के लिए विशेष प्रयत्न किए जाए.

Related Articles

Back to top button