विदर्भ

पहचान के बाद आठ माह अत्याचार और पलायन

नागपुर/दि. 6– काम निमित्त से हुई पहचान एक युवती को काफी महंगी पडी. आरोपी युवक ने विवाह का प्रलोभन देकर उस पर 8 माह अत्याचार किया. पश्चात शादी ने इंकार कर वह भाग गया. यह घटना गिट्टी खदान थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने कृष्णा नगर निवासी अमन शिवकुमार शर्मा (20) पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक अमन शर्मा की गिट्टी खदान थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक 20 वर्षीय युवती से किसी काम के कारण पहचान हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई. पश्चात अमन ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन दिया और फरवरी 2023 में उस पर पहली बार जबरदस्ती अत्याचार किया. पश्चात लगातार उस पर वह लैंगिक अत्याचार कर रहा था. शादी के बारे में कहने पर वह टालमटोल जवाब देता था. 15 अक्तूबर को भी इसी तरह का अमन ने बर्ताव किया. तब पीडिता ने उससे कडी पूछताछ की. तब अमन ने शादी करने से इंकार कर दिया. प्यार में धोखा खाने के बाद पीडिता ने गिट्टी खदान थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत दर्ज होते ही अमन शर्मा फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की है.

Back to top button