ध्ाूमधाम से मनाया जाएगा बालाजी-खाटू श्याम मंदिर का अष्टम स्थापना दिवस
कल विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन
धामणगांव रेलवे / दि.२०- कलियुग में श्रीकृष्ण से वरदान प्राप्त और श्याम नाम से पूजनिय खाटू नरेश श्रीश्यामबाबा के भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ७ साल पूर्व निर्मित श्रीबालाजी-खाटुश्याम मंदिर का अष्टम स्थापना दिवस ध्ाूमधाम से मनाया जाएगा. स्थापना दिवस निमित्त विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया है. स्थानीय जे बी पार्क में जयरामदास भागचंद परिवार द्वारा नैसर्गिक व सुंदर परिसर में विशाल मंदिर बनाया गया है. २१ दिसंबर बुधवार को सुबह १०.३० से ११.३० तक अभिषेक व इसके बाद पोशाखार्पण तथा दोपहर १२ बजे आरती होगी. इस अवसर पर मनाए जा रहे उत्सव में दोपहर ४ बजे विविध रंगबिरंगी फूलों से मूर्ति का श्रृंगार किया जाएगा. शाम ७ बजे श्री श्याम दिव्यपावन ज्योत प्रज्वलित होगी साथही छप्पन भोग समर्पित किया जाएगा. उत्सव का मुख्य आकर्षण श्रीश्याम आराधना (भजन संध्या) नागपुर के श्याम भजन गायक कुमार योगेश की वाणी में प्रस्तुत की जाएगी. रात १० बजे श्रीश्याम बाबा की महाआरती होगी. स्थापना दिवस कार्यक्रम का लाभ श्रद्धालुओं ने लेने का अनुरोध आयोजक श्री बालाजी खाटुश्याम सेवा समिति ने किया है.