टाकरखेडा संभु/दि.20 – कांग्रेस के जंयत देशमुख गुट ने टाकरखेडा ग्रामपंचायत की आठ सीट जीतकर अपनी सत्ता कायम रखी है. गत 30 वर्षो से इस ग्रामपंचायत पर कांगे्रस के देशमुख गुट का वर्चस्व है. इस परंपरा को आठ सीट जीतकर देशमुख गुट ने कायम रखा. टाकरखेडा संभु ग्रामपंचायत में पहली बार तीन पैनल चुनाव मैदान में थे. 11 सदस्यीय ग्रामपंचायत के चुनाव के लिए 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिसमें 666 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
15 जनवरी को मतदान संपन्न हुआ था. जिसमें सोमवार 18 जनवरी को परिणाम घोषित किए गए. 11 सिटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस के एकता पैनल ने बाजी मारी और अपनी 30 सालों की परंपरा कायम रखी. एकता पैनल के विजय उम्मीदवारों में सोनाली जामठे, प्रवीण कुंबरे, प्रदीप शेंडे, अविनाश तायडे, दीपाली गुल्हाने, प्रीति पाटिल, रश्मी देशमुख, दिलीप महस्के का समावेश है. उसी प्रकार मिशन स्मार्ट व्हिलेज इस पैनल की शिल्पा लांडके व सुप्रिया बांबोले ने जीत हासिल की तथा परिवर्तन पैनल को मात्र एक सीट पर समाधान करना पडा. इस पैनल के मो. मुद्दीसीर मो.अताउल्ला को कामयाबी मिली.