विदर्भ

बाघ के हमले में बुजूर्ग की मौत

वर्धा/दि.22– समिपस्थ कारंजा घाडगे तहसील अंतर्गत धावसा हेटी परिसर के लिंगा मांडवी बीट में तेंदूपत्ता तोडने हेतु गए 65 वर्षीय बुजुर्ग पर पट्टेदार बाघ ने हमला करते हुए उसे जान से मार दिया. मृतक की शिनाख्त धावसा हेटी परिसर में रहनेवाले 65 वर्षीय देवराव श्रावण राऊत के तौरपर हुई है.

जानकारी के मुताबिक विगत अनेक वर्षो से धावसा हेटी परिसर में रहनेवाले देवराव राऊत हमेशा की तरह गांव के कुछ लोगों के साथ तेंदूपत्ता तोडने हेतु लिंगा मांडवी जंगल परिसर में गए थे. इस समय उनके साथ वन मजदूर भी थे. घने जंगल में तेूंदपत्ता तोडते समय एक भालू दिखाई दिया. जिसे देखते ही देवराव ने चीखपूकार मचानी शुरु की. इसके चलते उक्त भालू जंगल में भाग गया. पश्चात देवराव सहित उनके साथ रहनेवाली दो महिलाएं तथा 6-7 पुरुष एक बार फिर तेंदूपत्ता संकलित करने लगे. इसी समय देवराव के साथ रहनेवाले लोगों को झाडियों में कुछ गिरने की आवाज आई. तो उन्होंने देवराव को आवाज लगाई और दूसरी ओर से कोई प्रतिसाद नहीं मिलने पर देवराव की खोजबीन करने शुरु की गई. तो थोडी दूरी पर देवराव का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. साथ ही कुछ ही दूरी पर झाडियों में एक पट्टेदार बाघ बैठा दिखाई दिया. जिसे तेंदूपत्ता तोड रहे मजदूरो ने काफी साहस दिखाते हुए जंगल में भागने पर मजबूर कर दिया. पश्चात घटना की जानकारी वन्यजीव विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी ज्ञानेश्वर गजभिये अपने सहयोगियों एवं कारंजा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तथा पंचनामा करते हुए देवराव के शव को पोस्टमार्टम हेतु कारंजा स्थित ग्रामीण अस्पताल में भिजवाया गया.

Related Articles

Back to top button