नागपुर- दि.20 विदर्भ साहित्य संघ की 24 सदस्यीय कार्यकारिणी में से एक जगह मनोहर म्हैसालकर के निधन से रिक्त हो गई है. इस जगह पर नए सदस्यों की चयन प्रक्रिया आगामी नवंबर माह में पूरी की जाएगी. सदस्य पद पर किसकी लॉटरी लगती है, इस ओर साहित्य महकमे का ध्यान लगा हुआ है.
अध्यक्ष पद पर अब प्रदीप दाते का चयन किया गया है. पूर्व निर्वाचित कार्यकारिणी के अनुसार डॉ. रविंद्र शोभणे, कार्याध्यक्ष और विलास मानेकर महासचिव है. डॉ. रमाकांत कोलते तथा डॉ. राजेंद्र डोलके उपाध्यक्ष है. कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी विकास लिमये पर है. कार्यालयीन महासचिव पद पर नितीन सहस्त्रबुध्दे विराजमान है. सांस्कृतिक समिति की जिम्मेदारी उदय पाटनकर के पास है. युगवानी के संपादक प्रफुल्ल सिलेदार है. डॉ. विवेक अलोणी ग्रंथालय सहायक है. कार्यकारिणी सदस्य में भाग्यश्री बनहट्टी, प्रदीप मुनशी, उल्हास केलेकर, डॉ. तिर्थराज कापगते, संयोगिता धनवटे, डॉ. सतिश तराल, गुरुप्रसाद पाकमोडे, मनोज पाठक, डॉ. इंद्रजित ओरके, डॉ. रमेश जलतारे, डॉ. श्याम मोहोरकर, डॉ. गजानन वाघ, रवि पिंपलगावकर का समावेश है.